Share this
रजपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर में भर्ती कराया गया है।
जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
युवक की मौत के बाद परिजनों ने बगैर कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दरपुर खागी निवासी बंटी (32वर्ष) अपने पिता रमेशचंद्र के साथ सोमवार की देररात करीब 2 बजे बुलंदशहर जिले के सिरोरा गांव से अपने गांव लौट रहे थे।
बाइक सवार क्षेत्र के गांव चाऊपुर डांडा के पास पहुंचे ही थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने टी-प्वाइंट चौकी पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल पिता-पुत्र को 108 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रजपुरा पहुंचाया।
जहां चिकित्सक ने बंटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके पिता को हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।
दिल्ली के अस्पताल में भर्ती घायल ग्रामीण की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं चौकी प्रभारी शाह फैसल ने बताया कि परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।