बिहार विद्यापीठ के परिसर में स्थित देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन

Share this

आज दिनांक 16/09/2022 को बिहार विद्यापीठ, देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पटना द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी पखवाड़ा मनाया गया। यह पखवाड़ा 28/09/2022 को समाप्त किया जाएगा।


इस अवसर पर बिहार विद्यापीठ के माननीय अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश भा.प्र.से. (से. नि.) ने अपने अध्यक्षीय भाषण में बिहार विद्यापीठ की स्थापना के उद्देश्यों यथा स्वदेशी शिक्षा और अपनी मातृभाषा में हिन्दी में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एकलव्य अब पढ़ जाएगा स्वरचित कविता का पाठ किया।


महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शब्दावली दोहा पाठ किया गया। बहुत ही रोचक प्रस्तुति से तुलसी, कबीर,रहिमन, जायसी आदि के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नए सत्र विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुति की गई। बिहार विद्यापीठ के सचिव, डॉ राणा अवधेश भा.प्र.से. से.नि. ने स्वरचित कविता पाठ किया।


बिहार विद्यापीठ के निदेशक, शिक्षा, संस्कृति एवं संग्रहालय डॉ मृदुला प्रकाश, निदेशक शोध डॉ वाई.एल.दास., वित्त मंत्री श्री विवेक रंजन की गरिमामय उपस्थिति रही। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पूनम वर्मा ने आगत अतिथियो का स्वागत करते हुए स्वरचित कविता का पाठ किया।

साथ ही उन्होंने कहाँ कि – आ रहा तूफान आने दीजिए, जिंदगी को मुस्कुराने दीजिए, दीजिए बैसाख को वैसाखियों जिंदगी को मुस्कुराने दीजिए |सहायक मंत्री,श्रीमती उर्मिला कुमारी ने स्वरचित कविता पाठ किया। कार्यक्रम का संचालक श्री चंद्रकांत आर्या, सहायक प्राध्यायक द्वारा किया गया| इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सांस्कृतिक समिति के सदस्य सहायक प्राध्यापिका श्रीमती मिताली मित्रा, श्रीमती रीना चौधरी, श्रीमती रिम्पल कुमारी और श्रीमती रजनी रंजन द्वारा किया गया|
आज के सत्र कि समाप्ति राष्ट्रगान से किया गया |

Related Posts

02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *