डाक पार्सल वैन पर लाद कर तस्करी करने के लिए ले जाते हुए 114 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है।

Share this

मसौढ़ी में नगर परिषद चुनाव के ठीक पहले शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मसौढ़ी पुलिस को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है।

पुलिस ने थाना क्षेत्र के एन एच 83 स्थित नदौल के पास से एक डाक पार्सल वैन पर लाद कर तस्करी करने केलिए ले जाते हुए 114 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है।

मौके से पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर दो वाहनकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर पटना के खगोल के बताए जा रहे हैं।

पूरे मामले में मसौढ़ी थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि डाक पार्सल में कुछ शराब तस्कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को लेकर जा रहे हैं।

जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर एनएच 83 पर नदौल के समीप डाक पार्सल को रुकवाया और दोनों शराब तस्कर को हिरासत में लिया। जब डाक पार्सल की तलाशी ली गई तो डाक पार्सल में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

शराब की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

मामले में बताया गया कि जब्त शराब अरुणाचल प्रदेश निर्मित हैं।शराब कि बड़ी है। शराब तस्कर कहां से लेकर आ रहे थे और कहां ले जा रहे थे,इसकी पड़ताल करने में पुलिस जुटी हुई है।

गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर से मसौढ़ी पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी हुई है।

Related Posts

जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *