बिहार विद्यापीठ, देशरत्न राजेंद्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन।

Share this


बिहार विद्यापीठ, देशरत्न राजेन्द्र प्रसाद शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, पटना द्वारा राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 23-09-2022 को प्रश्ननोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन अपराह्न 1 बजे से किया गया, जिसका समापन 28 सितम्बर 2022 को किया जायगा।

इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को 5 समूहों में बाँटा गया (महात्मा गाँधी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, मौलाना मज़हरुल हक़, श्री ब्रजकिशोर प्रसाद एवं श्री जय प्रकाश नारायण)| इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे गए ।


इस प्रतियोगिता में अतिथिस्वरूप बिहार विद्यापीठ के माननीय अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश भा.प्र.से. (से. नि.), सचिव डॉ. राणा अवधेश कुमार भा. प्र. से. (से. नि.), निदेशिक डॉ. मृदुला प्रकाश, निदेशक श्री आर. बी. सिन्हा, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम वर्मा, निदेशक, शोध डॉ. वाई. एल. दास, सहायक मंत्री श्रीमती उर्मिला कुमारी एवं श्री अवधेश के नारायण उपस्थित थे।


अध्यक्ष बिहार विद्यापीठ श्री विजय प्रकाश ने सभी प्रतिभागीयों का उत्साह बढ़ाते हुये आशीर्वचन दिए ।


इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालक श्री चंद्रकांत आर्य ने किया।


इस प्रतियोगिता के विजेता के रूप में समूह 5 (श्री जयप्रकाश नारायण) रहे।

इस समूह के सदस्य – शिखा कुमारी, आदित्य प्रकाश, क्षमा कुमारी, खुशबू रानी एवं सिमरन भारती थे।
उपविजेता के समूह -1 (महात्मा गांधी) रहे, जिसके सदस्य थे – सलोनी कुमारी, संजीव कुमार, शशी कुमार गुप्ता, बंदना सिंह एवं उर्मिदेव शर्मा रहे।

Related Posts

प्रतिभा सम्मान समारोह सह जिला सम्मेलन का किया गया आयोजन..

रविवार को वैश्य पोद्दार महासभा दरभंगा के द्वारा पुतई गांव के पेक्स राइस मिल परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह सह जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष…

माँ अन्नपूर्णा रक्तरक्षक के तत्वाधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन, कुल 36रक्तविरों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान।

मधुबनी जिले के जयनगर के दुर्गा रेस्ट हाउस में माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक,जयनगर के तत्वावधान में एकदिवसीय रक्तदान शिविर समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 36 रक्तविरों ने दूसरों की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *