Share this
युवाओं के हक के लिए व बेरोजगारी के खिलाफ हमेशा ही अपनी आवाज बुलंद करने वाले युवा विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुद्र प्रताप कुशवाहा ने युवा अधिकार यात्रा की शुरुआत कैमूर की धरती से की ।
28 नवंबर को युवा विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रुद्र प्रताप कुशवाहा के साथ ही उनका काफिला पटना से कैमूर जिले के रामगढ़ पहुँचा ।
जहाँ बीच-बीच में उनके प्रशंसकों के द्वारा स्वागत का भी किया गया । काफिले में लोग जुड़ रहे थे , समर्थन दे रहे थे , व रूद्र प्रताप कुशवाहा से अपनी बातें रख रहे थे कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला परसतुआ , मोहनिया व रामगढ़ के क्षेत्रों में ।
वही जब रूद्र प्रताप कुशवाहा का काफिला रामगढ़ के उपरी गांव में पहुंचा तो लोग माला लेकर दौड़ पड़े वही बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया ।
जनता को संबोधित करते हुए श्री कुशवाहा ने हाथ फैलाते हुए लोगों से समर्थन मांगा कहा कि मैं वोट मांगने नहीं आया हूं आप अपना समर्थन दीजिए कि मैं युवाओं के हक के लिए लड़ सकूं । वह इस मौके पर महिला मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनामिका जायसवाल , प्रदेश अध्यक्ष महताब आलम , राहुल कुशवाहा , व अन्य युवा विचार मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।