Share this
लखीसराय।
इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां देर रात भीषण सड़क हादसे में ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर में गाड़ी जलकर राख हो गया वहीं दो लोगों की मौत हो गई। घटना कबैया थाना क्षेत्र के पचना रोड बायपास का है। जहां ट्रक और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान स्कॉर्पियो चालक घायल अवस्था में मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए।
टक्कर के बाद ट्रक भी असंतुलित होकर बायपास पुल पर बने रेलिंग से टकराकर पलट गया। हादसे के बाद ट्रक के इंजन में आग लग गई जिससे ट्रक पूरी तरह से जल कर राख हो गई।
आग की वजह से स्कॉर्पियो भी पूरी तरह जल गई। जानकारी के मुताबिक देर रात शहर के नया बाजार के रास्ते पचना रोड होते हुए बायपास की तरफ जा रही स्कॉर्पियो की टक्कर बायपास से गुजर रहे एक ट्रक से हो गई।
हादसे में स्कॉर्पियो सवार अमहरा थाना क्षेत्र के दीघा निवासी धीरज कुमार एवं युगल किशोर मांझी की मौत हो गई। जबकि हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।