Share this
पटना में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 9 लाख की शराब लदी 2 लग्जरी कार जब्त, 5 गिरफ्तार पटना में बिहटा थाने की पुलिस (Bihta Thana In Patna ) ने दो लग्जरी कार से शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है।
भारी मात्रा में शराब के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर..बावजूद शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है।
वहीं पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार इस पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है, इसी कड़ी में पटना जिले के बिहटा पुलिस ने रामनगर गांव के पास वाहन जांच के दौरान 2 लग्जरी कार से 9 लाख मूल्य की विदेशी शराब को बरामद किया है।
इस दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार (Liquor Smuggler Arrested In Patna) भी किया है।
यूपी से बिहार करते थे शराब की तस्करी, पुलिस ने शराब के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार”छापेमारी के दौरान 2 लग्जरी कार से 365 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
कार से पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत ₹9लाख बताई जा रही है।
दोनों वाहन पटना नंबर का है और शराब को पटना ही लाया जा रहा था। एक Baleno कार no Br01Ex0324 दूसरी कार Tigor है दोनो कार जप्त कर ली गई हैं।
शराब को आगामी नगर निकाय चुनाव और नये साल के जश्न में खपाने की तैयारी थी।
गिरफ्तर लोगों से पूछकताछ की जा रही है।
बिहटा थानाध्यक्ष सनोवर खान ने कहा -इस मामले में और भी खुलासे की संभावना है
365 लीटर अंग्रेजी शराब किया गया जब्तः गुप्त सूचना के आधार बिहटा-आरा मार्ग पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था।
रामनगर गांव के पास पुलिस को देखते ही दोनों कार चकमा देने की कोशिश करने लगे।
इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों कारों को जब्त लाया गया, जांच के दौरान दोनों कारों से 365 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।
ब्रांडेड शराब और बीयर की पेटियों को कार की डिक्की और सीट के नीचे छुपा कर रखा गया था
इस दौरान गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है।
मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है