परियोजना चयन एवम समृधिकरण कार्यशाला का आयोजन पटना के तारामंडल के सभागार में किया गया,

Share this

राष्ट्रीय परियोजना चयन एवम समृधिकरण कार्यशाला का आयोजन पटना।

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2022 में राज्य से प्रतियोगिता में चयनित बाल वैज्ञानिक एवम मार्गदर्शक शिक्षक के लिए राष्ट्रीय परियोजना चयन एवम समृधिकरण कार्यशाला का आयोजन पटना के तारामंडल के सभागार में किया गया।

जिसके अंतर्गत भिन्न भिन्न विद्यालयों (सरकारी एवम गैर सरकारी) के 50 स्टेट अवॉर्डी बाल वैज्ञानिकों ने अपनी परियोजना का प्रस्तुतिकरण किया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिनमें विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर , पटना साइंस कॉलेज के प्राचार्य, संयुक्त निर्देशक एससीईआरटी , प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवम डॉक्टर डॉली सिन्हा, डॉक्टर अरुण कुमार एवम अन्य मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में 50 में से 30 बाल वैज्ञानिकों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया जिसका आयोजन अहमदाबाद साइंस सिटी में जनवरी 2023 में होगा।

चयनित 30 बाल वैज्ञानिकों में सारण जिले के सोनपुर में स्थित केपीएसपी उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगाजल के छात्र अंश प्रताप सिंह एवम टीम सदस्य ऋतुराज का चयन किया गया। इनकी परियोजना का कुशल मार्गदर्शन प्रीति श्रीवास्तव ने किया

जैसा कि मैडम ने बताया कि जैव घटकों से जैव प्लास्टिक की थैला, ग्लास, टेबल मैट आदि का निर्माण किया गया।यह परियोजना कार्य धरती की विभिन्न समस्याओं जैसे ग्लोबल वार्मिंग, वायु, मृदा प्रदूषण को रोकने में सहायक है ।

जो राज्य एवम देश के प्रगति में अहम भूमिका निभा सकती है।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2020 में उनके कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्रा साक्षी कुमारी का चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ था।

Related Posts

जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *