पटना मे फ़ैशन शो का आयोजन! विजेताओं को मिला मिस्टर मिस एवम मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन 6 का खि़ताब

Share this

मिस्टर मिस एंड मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन का फिनाले सम्पन्न बिहार के युवाओं एवम महिलाओं की प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पटना मे फ़ैशन शो का आयोजन।

विजेताओं को मिला मिस्टर मिस एवम मिसेज परफेक्ट बिहार सीजन 6 का खि़ताब पटना।

मिस्टर मिस एवम मिसेज परफेक्ट बिहार सीज़न 6 का आयोजन राजधानी पटना के राज रिजॉर्ट में हुआ।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन डायनेमिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया।

इसमें सिलेब्रिटी जज रिया किशनचंदानी जो कि एमटीवी स्पिटसविला 13 से है वो आई हुई थी।

कार्यक्रम में पटना शहर और बिहार तथा देश के अन्य राज्यों के प्रतिभागियों ने पूरे मनोयोग और बहुत उत्साहित होकर हिस्सा लिया ।

आयोजक मण्डल राजीव सिंह और मयंक ओझा ने बताया की इस फ़ैशन शो में 50 लोगों ने भाग लिया जो की बिहार के अलग अलग जगहों से है और कुछ तो अलग अलग राज्यों से है ।

राजीव सिंह एवं मयंक ओझा ने बताया कि इस फ़ैशन शो में तीन राउंड थे 1. इंट्रडक्शन राउंड 2. इंडो वेस्टर्न राउंड 3. कंसेप्चुअल राउंडजुरी मेंबर्स मे शामिल थे ।

अदिति पाटवा (मिस परफेक्ट बिहार सिजन 4 की विजेता), नैना झा ( पीआर प्रोफेशनल एंड जेंडर ट्रेनर ) मो॰ राशिद (संस्थापक, फिट प्लैनेट जिम)।फ़ैशन शो के राउंड के बीच बीच में और भी बहुत सारी चीज़ें का आयोजन हुआ।

मिस्टर परफेक्ट बिहार – सैफ़ शैख़, मिस परफेक्ट बिहार -जानवी राय एवं मिसेज परफेक्ट बिहार का खिताब- मिसेज़ प्रज्ञा सिंह के नाम रहा।

इसी तरह फस्र्ट रनर अप – मिस्टर रौशन कुमार चौधरी, मिस मनस्वी दीप और मिसेज़ पूजा वर्मा, सेकेंड रनर अप – मिस्टर शुभम् कुमार, मिस अनामिका सिंह एवं मिसेज़ रागिनी राय रहे।

Related Posts

02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *