Share this
पाटलिपुत्र सम्मान”के साथ सर्व भाषा कवि सम्मेलन संपन्न पटना पाटलिपुत्र हिंदी
साहित्य सम्मेलन की ओर से स्थानीय कंकड़बाग कॉलोनी मां नर देवी प्रोडक्शन के सभागार में सर्वभाषा कवि सम्मेलन,
विचार गोष्ठी एवं पाटलिपुत्र सम्मान के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक समारोह भी देर रात तक संपन्न हुआ।
जिसका उद्घाटन दूरदर्शन पटना के कार्यक्रम प्रमुख डॉक्टर राजकुमार नाहर ने किया।
इसके साथ मुख्य अतिथि जहानाबाद एस एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि प्रख्यात सर्जन चिकित्सक डॉ दिवाकर तेजस्वी थे।
अतिथियों के हाथों पाटलिपुत्र सम्मान डॉक्टर राजेश कुमार, समाजसेवी संतोष उपाध्याय, प्रसिद्ध लोक
गायिका कौशल्या देवी,बेस्ट क्रिकेटर अभिषेक कामत और सर्वश्रेष्ठ गायक रवि रोशन उर्फ रवि रंजन कुमार को सम्मान
स्वरूप प्रतीक चिन्ह एवं एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। समारोह की शुरुआत में स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजिका
विचार गोष्ठी और सर्वभाषा कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले बड़े, युवा कवि जिसमें आकाश कुमार, बिंदु किशोरी, वंदना कुमारी,राज रोशन कुमार, विकास चौहान, शालिनी मेहता, सोनी गुप्ता, राहुल कुमार, रूपक शर्मा, अनुपमा,तनु वर्मा, अरुण कुमार,दिव्य मोहन उर्फ बंटी और मनमोहन उर्फ बॉबी, कविता चौधरी आदित्य मोहन ,हेमकांत चौधरी “कांत”,रजनीकांत, रानी सिंह सौरभ कुमार इत्यादि।
ने अपने कविता,गजल, भजन से लोगों को काफी मनोरंजन किया।
अध्यक्षीय भाषण के साथ-साथ संस्थापक अध्यक्ष विश्वमोहन चौधरी संत ने अपनी स्वरचित कविता “बेरोजगार”और “सिटी” पर दर्शकों को सुनाया जो काफी मनोरंजन किया और हंसते हंसते लोटपोट हो गए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में कत्थक और भाव नृत्य बहुत से शालिनी मेहता और रश्मि सिन्हा ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया।
साथ ही गायकी में अनुष्का जयसवाल रानी सिंह एवं बिंदु किशोरी और बंदना कुमारी ने लोगों का भरपूर मनोरंजन अपने गीत भजन से किया।