बिहार में सुबह 3 बजे पलटी पुलिस गाड़ी।आखिर कैसे?

Share this

बिहार में भी अब पुलिस की गाड़ी पलटी है. मामला शराब तस्कर से जुड़ा है। चौंकिये मत. इस बार कोई एनकाउंटर नहीं हुआ है।

बल्कि भागलपुर में शराब का खेप लेकर जा रहे तस्करों की गाड़ियों का पुलिस ने पीछा किया और इसी दौरान तस्करों की गाड़ी गड्ढे में गिर गयी।

अभी भी आप ये सोचकर हैरान हो रहे होंगे कि भला फिर पुलिस की गाड़ी कैसे पलटी, तो बताते चलें उसके पीछे की भी हकीकत।

बिहार में शराबबंदी को लेकर सियासी घमासान मचा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिर एकबार सूबे की यात्रा पर इसी मुद्दे को लेकर निकलने की तैयारी में है।

हाल में ही सारण में मौत का तांडव दिखा तो नये डीजीपी के आने के बाद अब जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में भागलपुर पुलिस ने भी शनिवार को सुबह करीब 3 बजे सन्हौला चेकपोस्ट पर कार्रवाई की.सन्हौला चेकपोस्ट पर सुबह 3 बजे बांका की ओर से आ रही दो गाड़ियों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया।

एक हुंडई xcent कार और एक स्कॉर्पियो को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। तो दोनों गाड़ी के चालक पुलिस की चेकिंग को देखकर वाहन को लेकर भागने लगे।

जिसके बाद पुलिस ने भी उसका पीछा शुरू कर दिया। बता दें कि दोनों गाड़ियों में शराब लदे हुए थे।

कार को जगदीशपुर थाना द्वारा पीछा कर पकड़ लिया । जबकि भागने के क्रम में स्कॉर्पियो गाड़ी आगे जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बायपास टीओपी क्षेत्र के टीओपी के समीप गाड़ी सड़क से नीचे गड्ढे में गिर गयी।

इस स्कॉर्पियो में पुलिस नंबर प्लेट ने सबको चौंकाया है. हालाकि इसकी जांच की जा रही है।

पुलिस ने गाड़ियों से 375 ML की कुल 429 बोतलें और 750 ML की कुल 11 बोतलें बरामद की है।

करीब 169.125 लीटर शराब बरामद किया गया है।

Related Posts

02 अक्टूबर को विद्यापति भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 120वीं जयंती पर मनाया जायेगा जय जवान जय किसान दिवस : अजय वर्मा

पटना, 28 सितंबर लाल बहादुर शास्त्री विचार मंच इस वर्ष लाल बहादुर शास्त्री की 120 वीं जयंती समारोह “जय जवान जय किसान” दिवस के रूप में मनायेगा। जयंती समारोह का…

पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *