Share this
पटना माँ नर देवी प्रोडक्शन हाउस के द्वारा आज श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना के सभागार में महान हास्य कलाकार स्वर्गीय राजू श्रीवास्तव जी के जन्मदिन पर उनके स्मृति में राजू श्रीवास्तव कॉमेडी अवार्ड्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया |
इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती उषा झा, अध्यक्ष, बिहार महिला उद्योग संघ, बिहार के कला सांस्कृतिक पुरुष व वरिष्ठ पत्रकार बिश्वमोहन चौधरी”सन्त”, रजनीकांत पाठक , सीईओ, श्रीराम जानकी फिल्म्स के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया |
अतिथियों का स्वागत भाषण पत्रकार आकाश कुमार ने किया।इस अवसर पर प्रख्यात रंगकर्मी और हास्य कलाकार सन्त कुमार,सतीश कुमार, मणि मोहन उर्फ बॉबी, स्टैंडअप कॉमेडियन राज सोनी, सब लोल है।
फेम केशव, हास्य कवि श्री धनुषधारी कुशवाहा, हास्य अभिनेता बादल राज, चार्ली चैप्लिन फेम अभिनेता राजन कुमार, क्लासिकल नृत्यांगना सन्नी गुप्ता,रश्मि सिन्हा, शालिनी मेहता को राजू श्रीवास्तव कॉमेडी अवार्ड्स से सम्मानित किया गया