Share this
सरलता के धनी और युवा नेता *कोषाध्यक्ष *- अखिल भारत हिंदू महासभा युवा मोर्चा उ.प्र. जनमदिन पर उनके आवास पहुंचकर * हिंदू महासभा युवा मोर्चा * के पदाधिकारियों ने धूमधाम के साथ केक कटवा कर उनके खुशहाल जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी, अखिल भारत हिंदू महासभा युवा मोर्चा उ.प्र. के * अध्यक्ष- सुमित मिश्रा जी* ने पंकज यादव के आवास पहुँच कर केक कटाकर खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दी और मेडल पहनाकर एवं कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और कहा कि श्री पंकज यादव जी मैनपुरी स्थित रठेरा साधारण परिवार से निकलकर प्रदेश एवं जिले में युवा समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान बनाई है ।
कोरोना काल में पंकज यादव जी ने बहुत लोगों की हर संभव मदद की है उसी के चलते आज संस्था द्वारा कोरोना योद्धा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है ।
शुभ अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष -सुमित मिश्रा, प्रदेश संगठनमंत्री डॉ अनीश निगम, प्रदेश उपाध्यक्ष के.बी.अवस्थी, सचिव अखिलेश, जिला अध्यक्ष कानपुर अजय तिवारी, जिला उपाध्यक्ष कानपुर- अश्विनी यादव एवं विवेक यादव आदि सहित अनेक हिंदू महासभा युवा मोर्चा के सभी सम्मानित पदाधिकारी गण मौजूद रहे।