राजद MLA सुधाकर का कुशवाहा को करारा जवाब RJD नीतीश को पहले ही शिखंडी की दे चुकी है संज्ञा, फिर भी CM ने सरकार बचाने को मांगी मदद

Share this

बिहार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा न्यूज 4 नेशन को दिए गए।

इंटरव्यू में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शिखंडी कहे जाने के बाद बिहार की राजनीति मे भूचाल आ गया है।

राजद और जदयू में दरार पड़ने की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

जदयू नेता उपेन्द्र कुशवाहा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए।

तेजस्वी यादव को सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

वहीं अब सुधाकर सिंह ने भी उपेन्द्र कुशवाहा को उनके अतीत के कारनामों का चिट्ठा खोलते हुए

नीतीश कुमार के खिलाफ दिए गए। बयानों का पूरा लेखा जोखा पेश कर दिया है।

एक लंबी चिट्ठी में उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा को करारा जवाब दिया है।

सुधाकर सिंह ने लिखा है। बता दें कि बीते 31 दिसंबर को रामगढ़ विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने नीतीश कुमार पर कई बड़े आरोप लगाए थे।

उन्होंने न्यूज 4 नेशन संवाददाता वंदना से बातचीत के दौरान कहा था।

कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ दो माह के लिए नाइट वाचमैन के तौर पर कुर्सी पर बैठे थे।

फिर तेजस्वी को गद्दी सौंपने का कमिटमेंट हुआ था।

लेकिन सत्ता के लालच में वह कुर्सी छोड़ना नहीं चाहते हैं।

वहीं उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि नीतीश कुमार को बिहार का इतिहास शिखंडी के रूप में याद रखेगा।

Related Posts

जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *