‘बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के बाद JDU तोड़ तेजस्वी यादव बनेंगे CM,

Share this

बिहार में इन दिनों सियासत गर्म है, कभी रामचरितमानस तो कभी सेना पर हमले को लेकर बयान दिया जा रहा है।

इन सबके बीच बिहार बीजेप ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।

बीजेपी का कहना है कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के बाद जेडीयू तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को यह बयान दिया है।

दरअसल, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे पटना के जेपी गोलंबर में गुरुवार को मौन व्रत उपवास पर थे।

इस दौरान साथ में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और कई कार्यकर्ता भी थे।

हाथ में बैनर पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, यह कहा गया कि नीतीश कुमार समाधान यात्रा में जिन जिलों में जाएंगे वहां अश्विनी चौबे जाकर मौन व्रत रखेंगे।

इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि बक्सर के चौसा के किसान परिवारों पर पुलिस का दुर्व्यवहार, महिलाओं-बच्चियों की पिटाई के विरोध में यह धरना प्रदर्शन है।

किसानों को उचित मुआवजा, यूरिया खाद संकट खत्म करने, समय पर बीज की उपलब्धता की मांग हम लोग कर रहे हैं।

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर बयान के विरोध में भी यह प्रदर्शन है।

विजय कुमार सिन्हा ने दिया बड़ा बयान नीतीश बक्सर गए लेकिन पीड़ित किसानों से नहीं मिले।

उनकी समाधान यात्रा व्यवधान यात्रा बन गई है,नीतीश तेजस्वी में नूरा कुश्ती चल रही है।

महागठबंधन सरकार की नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिये महागठबंधन के नेता अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के बाद जेडीयू तोड़ तेजस्वी सीएम बनेंगे।

नीतीश अब सीएम नहीं रहेंगे,यह दावे के साथ कह रहा हूं।

Related Posts

जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *