Share this
आज दिनांक 22 जनवरी 2023 को अविरल घाट फाउंडेशन और मेरी धरती समाजिक संस्था ने मिलकर परमट घाट को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
और युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।अविरल घाट जो की हर रविवार एक घाट की मुहिम को लगातार आगे लेकर चल रहा है।
जिनमे युवाओं का जोश और सहभागिता बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।
कानपुर क्लाइमेट सेव संस्था भी आज की स्वच्छता मिशन की हिस्सा रही।
और साथ में कानपुर के गंगा घाटों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया है।अविरल घाट संस्थापक शशांक तिवारी, सुमित मिश्रा ( युवा समाज सेवी)
आशुतोष गुप्ता, अरुण कुमार, कुलदीप सचान, ज्ञानवी शर्मा, रोशन शर्मा, मनीष तिवारी, हर्ष शर्मा व अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।