नालंदा में पत्रकार को मारी गोली, बीच बाजार अंधाधुध फायरिंग हुई,

Share this

बीच बाजार बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग से नालंदा के तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र में एक कथित पत्रकार को गोली लग गई।

घटना बुधवार को दोपहर हुई जिसमें तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के मेन बाजार में अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत का माहौल बना दिया।

गोलियों को आवाज सुनते ही बाजार में अफरातफरी का माहौल हो गया और इसी दौरान एक पत्रकार भी लहूलुहान हो गया।

घायल पत्रकार की पहचान प्रमोद कुमार के रूप में हुई है।

घटना के बाद तेल्हाड़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहूँची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी।

कहा जा रहा है कि अपराधियों ने करीब आठ से 10 राउंड फायरिंग की है।

वहीं जिस व्यक्ति को गोली लगी उसके बारे में कहा जा रहा है कि अपराधियों के निशाने पर कोई और था,बेखौफ अपराधी गोली चलाने के बाद वहां से फरार हो गए।

वहीं घायल प्रमोद को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। गोली चलाने का क्या कारण था इसे लेकर हिलसा डीएसपी की ओर से कहा गया है ।

कि मामले की छानबीन के बाद पता चलेगा. डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडियाकर्मियों को किया गया सम्मानित…

पटनाआज 16 नवंबर 2024 , को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर, एशियन सहयोगी संस्था इंडिया के ऑफिस में स्थानीय प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिष्ठित बंधुओं को सम्मानित…

छठ महा पर्व के अवसर पर पूजन सामग्री का किया गया वितरण

पटना:- आज एसबीएफसी फाइनेंस लिमिटेड शाखा मीठापुर के द्वारा सूर्य मंदिर कच्ची तालाब गर्दनीबाग पटना के पास छठ पूजन कि सामग्री वितरित की गई। सामग्री वितरण के समय शाखा प्रबंधक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *