Share this
बेगूसराय में हत्या का सिलसिला लगातार जारी है। बीते रात भी बेखौफ बदमाशों ने एक पांच वर्षीय बच्चे की हत्या करने के बाद शव केला के बगान में फेंक दिया।
घटना मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरमपुर गोढ़ियारी गांव की है।केला के बगान में बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक की पहचान खोरमपुर गोढ़ियारी निवासी संजीव दास के करीब पांच वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में मृतक के पिता संजीव दास ने बताया कि वह मजदूरी कर जीवन वापस यापन करता है तथा किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
बुधवार की शाम गांव में एक भोज था एवं सरस्वती पूजा की तैयारी चल रही थी।
जिसमें उसका पुत्र भी देख रहा था। काफी देर बाद जब वापस नहीं आया तो हम लोगों ने खोजबीन की, कुछ पता नहीं चला।
खोजबीन के दौरान रात करीब 11 बजे घर से थोड़ी दूरी पर स्थित केला बगान में अचेत हालत में मिला।
वहां से उठाकर एक डॉक्टर के यहां बेगूसराय ले गए तो मृत घोषित कर दिया गया।
बच्चे के चेहरे पर निशान से लग रहा है कि मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी गई है।
परिजनों का कहना है कि रात 12 बजे हम लोग घटना की सूचना देने मटिहानी थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने शव के साथ घर भेज दिया और सुबह आने की बात कही।
सुबह में शव लेकर थाना पर आए तो वहां कागज तैयार कर चौकीदार के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।