Share this
पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों की स्मृति में दुल्हिन बाजार प्रखंड के सदावेह रोड व सोरमपुर रोड स्थित हाईटेक रेजिडेंशियलस्कूल परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान संस्था अध्यक्ष राणा प्रताप ने कहा देश के वीर जवानों की शहादत को राष्ट्र कभी नहीं भूलेगा। सदियों तक इतिहास उनका गुणगान करता रहेगा। भारत के इतिहास में पुलवामा आतंकी हमले के प्रत्युत्तर में सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से देश ने एक पराक्रम का परिचय दिया था।
सभा में उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अंकित प्रताप सिंह ने कहा आप भारत का भविष्य हैं। आपका राष्ट्रभक्ति का संस्कार दृढ़ रहे यह संकल्प मन में पक्का होना चाहिए। देश है तो हम हैं। यह विचार करके ही हमें हर कार्य करना चाहिए।
आयोजित कार्यक्रम में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्यार्थियों ने वीर शहीद अमर रहें जैसे उद्घोष लगाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।