Share this
धनरूआ प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष मृत्युंजय पाण्डेय के नेतृत्व में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें धनरूआ डिलीगेट वैंकटेश रमण मुख्य वक्ता कार्यक्रम में उपस्थित हुए संबोधन में ललित मोदी ,नीरव मोदी ,मेहुल चौकसी ,विजय माल्या गौतम अडानी सभी पर निशाना साधकर सर्वोच्च नागरिक भारत रत्न देने की माँग किए देश के प्रधानमंत्री से ऐ सब के योगदान को भुला नही जा सकता क्योंकि ऐ सब को चोर बोलने पर हमारे नेता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जी को दो साल की सजा हुई हैं संसदीय सदस्यता चली गई और सड़क पर आ गए !कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश पिछड़ा अति पिछड़ा उपाध्यक्ष उदय चन्द्रवंशी महासचिव मो अरफराज साहिल पटना जिला कोंग्रस पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह उपाध्यक्ष इन्द्रमणि देवी अनामीशरण सिंह महासचिव अलखनारायण पाण्डेय अजीत सिंह धनरूआ प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी उपाध्यक्ष अविनाश सिंह शामिल हुए !