Share this
फतुहा कें पूर्व डीएसपी श्री राजेश मांझी कें विदाग्रि सम्मान समारोह में वर्तमान नये डीएसपी श्री सीयाराम यादव फतुहा अंचल सर्किल इंस्पेक्टर श्री नागेश्वर सिहं दीदारगंज थानाध्यक्ष श्री चेतनानंद झा फतुहा थाना कें इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार दनियामा थाना कें थानाध्यक्ष श्री मिथलेश कुमार खुसरूपुर कें थानाध्यक्ष श्री चंद्रभानु जी नदी थाना कें थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सजाहाँपुर कें थाना अध्यक्ष श्री अरुण कुमार ,एस आई श्री राजेश कुमार,निषाद पहल संस्था के संस्थापक डिम्पल पटेल, न्यूज एडिटर गांधी वादी प्रेम कुमार, पूर्व मुखिया दिलिप कुमार, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिशुपाल कुमार, समाजसेवी मुन्ना यादव,राजन पासवान, चिक्कू कुमार, अनिल राज, भूषण यादव,गौरव गुप्ता के साथ सैकड़ों लोगों ने फूल माला से विदाई दिया वहीं नए डीएसपी शियाराम यादव का स्वागत भी किया नदी थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह एवं फतुहा थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश एवं दिदारगंज थाना अध्यक्ष चेतनानंद झा के साथ दर्जनों लोगों ने डी एस पी राजेश कुमार मांझी को लेकर अपनी बात रखी जिसमें उन्होंने बताया कि मांझी जी एक ऐसे पदाधिकारी रहें जिनसे समय समय पर मार्गदर्शन मिलता रहा जिससे कि अपराध नियंत्रण में काफी कामयाबी हासिल कर पाए पुलिस अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष आपस में मिल कर कार्य किया जिसमें उनका हमेशा सहयोग एवं मार्गदर्शन मिलता, मांझी जी का स्वभाव ऐसा है जिससे कि आम जनता एवं पुलिस कर्मी हमेशा प्रभावित रहे इनकी उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं और इसी तरह समय समय पर मार्गदर्शन करते रहे वहीं गांधी वादी प्रेम कुमार ने बताया कि पब्लिक एवं पुलिस में एक अच्छा रिश्ता इन्होंने बनाया जिससे कि अपराध नियंत्रण एवं उद्भेदन समय पर होता रहा वहीं वर्तमान डीएसपी शियाराम यादव ने भरोसा दिलाया कि आप सबों के उम्मीदों पर खड़ा उतरने का प्रयास रहेगा एवं पुलिस जनता की सेवा में तत्पर रहेगी