Share this
टना में भीषण गर्मी का सितम कम होता नहीं दिख रहा है. गुरुवार को पटना का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस किया गया है, जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान भी 27.2 डिग्री दर्ज किया गया है.
इसके साथ ही करीब एक सप्ताह से पटना में लू जैसी स्थिति बनी हुई है. शहर वासियों को शुक्रवार को भी गर्मी से कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.
आज भी चलेगी लू
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पटना का मौसम शुक्रवार को भी शुष्क रहेगा. दोपहर में लू चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं शनिवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. प्राप्त सूचना के मुताबिक शनिवार के बाद 24 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में रोजाना एक डिग्री सेल्सियस की कमी आयेगी.