पटना में आधी रात को तेज बारिश के बीच घर से निकल गए तेजस्वी, सड़कों पर घूमकर किया ये काम :

Share this

तेज बारिश के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नगर विकास और आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ कल रात बारिश के बीच नगर निगम अंतर्गत जल जमाव एवं अन्य क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया.

इस दौरान तेजस्वी यादव खुद गाड़ी ड्राइव करते हुए मरीन ड्राइव पहुंचे और वहां पर लोगों से बातचीत की. मरीन ड्राइव पर फास्ट फूड की दुकान लगाने वाले लोगों से तेजस्वी यादव ने बातचीत की उनसे पूछा कि जो कचरा पूरे दिन यही इकट्ठा होता है देर शाम कैसे साफ होता है?

बता दें जिस वक्त राजधानी में मूसलाधार बारिश हो रही थी उस समय तेजस्वी यादव देर रात पटना में शहर घूमने निकले. इस दौरान वो पटना के मरीन ड्राइव का जायजा लिया और वहां के लोगों से बात चीत की और उनकी परेशानियों को जाना.

उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तेजस्वी यादव से सेल्फी खींचने को कहा तो तेजस्वी यादव ने उन लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचाई.

तेजस्वी यादव ने विभाग के अधिकारियों के साथ उन इलाकों का दौरा किया जहां से शहर के पानी निकासी होता है. गंगा किनारे उन जगहों को भी देखा जहां से शहर का पानी इकट्ठा होता है. वही इस बीच तेजस्वी यादव ने विभाग के अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दे दिए.

Related Posts

बिहार पुलिस में कांस्टेबल (Bihar Constable Recruitment) की भर्ती प्रक्रिया जारी है……

बिहार पुलिस में कांस्टेबल (Bihar Constable Recruitment) की भर्ती प्रक्रिया जारी है, और इस दौरान सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के लिए बिहार सरकार ने एक महत्वपूर्ण…

शिक्षा विभाग का ई-शिक्षा कोष ऐप इन दिनों कई मामलों में सुर्खिया बटोर रहा है….

शिक्षा विभाग का ई-शिक्षा कोष ऐप इन दिनों कई मामलों में सुर्खिया बटोर रहा है. कभी शिक्षकों की उपस्थिति के मामले में तो कभी शिक्षकों के सेल्फी लेने के मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *