Share this
मुंगेर और लखीसराय जिले के कुल 3,284 हेक्टेयर क्षेत्र में मिलेगी सिंचाई सुविधा
मुंगेर/ लखीसराय, 27 जून, 2023
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को पटना में हुई कैबिनेट की बैठक में मुंगेर जिले की डकरानाला पम्प नहर योजना को पूर्ण करने पर 145.43 करोड़ रुपये खर्च करने को मंजूरी दी गई। यह एक जनोपयोगी योजना है, जिससे लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड तथा मुंगेर जिले के मुंगेर सदर, जमालपुर एवं धरहरा प्रखंडों के किसानों को कुल 3,284 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा सकेगी।
जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बताया कि डकरानाला पम्प नहर योजना के पहले फेज में पम्प हाउस, भेंट का निर्माण, 7.6 किमी लंबाई में मुख्य नहर का निर्माण, फरदा वितरणी की पूरी लंबाई 13.24 किलोमीटर का कार्य, 3 भीटी पंप (63 क्यूसेक प्रत्येक), पूर्व से निर्मित पाइपलाइन में आवश्यक कार्य आदि कराया जाना है। योजना को 18 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।
श्री संजय कुमार झा ने बताया कि डकरानाला पम्प नहर योजना एक उद्वह सिंचाई योजना है, जिसके अंतर्गत गंगा नदी एवं डकरानाला के मिलन बिन्दु पर मुंगेर शहर से 5 किलोमीटर दक्षिण खगड़ही ग्राम के निकट गंगा नदी में फ्लोटिंग बार्ज पर पम्प की मदद से पानी को लिफ्ट करना प्रावधानित था। इस योजना के फेज-1 के कार्यो के लिए केंद्रीय जल आयोग, नई दिल्ली से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद वर्ष 1978 में ही 8.43 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी थी। वर्ष 1995-96 तक इस योजना का आंशिक कार्य ही कराया गया। वर्ष 1995-96 में गंगा नदी की मुख्य धारा 2 से 2.5 किलोमीटर किनारे से दूर हट जाने के कारण योजना स्थल पर जलश्राव उपलब्ध होने की संभावना क्षीण हो गई थी, जिससे योजना के कार्य को बंद करना पड़ा था।
उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों से योजना के शीर्ष कार्य स्थल के अपस्ट्रीम में लगभग 4 किलोमीटर की दूरी से गंगा की मुख्य धारा से एक उप धारा निकली है, जो शीर्ष कार्य स्थल होते हुए 5 किलोमीटर डाउनस्ट्रीम में जाकर गंगा की मुख्य धारा में पुनः मिल जाती है। इसके मद्देनजर वर्षों से बंद पड़ी योजना को पुन: शुरू करने के लिए फेज-1 की योजना तैयार की गई।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर जिले में समाधान यात्रा के दौरान समीक्षात्मक बैठक में डकरानाला पम्प नहर योजना के क्रियान्वयन हेतु इससे संबंधित मामले का यथाशीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिये थे।