Share this
मुंबई के जाने-माने प्रोड्यूसर -डायरेक्टर डॉ.शादाब अली जी अपनी टीम के साथ कानपुर पहुंचकर वार्ता में बताया कि हमारी टीम में कानपुर के युवा समाज सेवी सुमित मिश्रा एवं “शान खान वारसी” लाइन प्रोड्यूसर है और आगे सभी कार्य संभालेंगे, सुमित मिश्रा की अगुवाई में मुंबई से आई पूरी टीम ने कानपुर नगर एवं कानपुर देहात के कई इलाकों की रैकी कर रिपोर्ट तैयार की, फिल्म रहीज के निर्माता डॉ. शादाब अली ने बताया कि कानपुर महानगर और देहात क्षेत्रों के आसपास इलाकों को चिन्हित कर बहुत ही जल्दी कई फिल्मों की शूटिंग होने वाली है |
भोजपुरी फिल्म “होई अन्याय के अंत” इस फिल्म के डायरेक्टर है
(अवधेश कुमार वर्मा)
एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर है
(राही सुल्तानपुरी)
लाइन प्रोड्यूसर है कानपुर के
(सुमित मिश्रा एवं शान खान वारसी)
को-लाइन प्रोड्यूसर है मैनपुरी के
(पंकज यादव)
कानपुर शहर में भौंती – रमईपुर-रनिया- कानपुर देहात मूसानगर – भोगनीपुर रोड पर चपरघटा का जंगल, नोनारी महल के राजा कुंवर हर्षवर्धन सिंह जी राजा साहब के महल पर भी शूटिंग होनी है, टीम महल पहुँचकर राजा साहब के साथ बैठक कर महल के बारे में जानकारी ली।
निर्माता शादाब अली ने बताया सभी उत्तर प्रदेश और कानपुर के कलाकारों को काम मिलेगा कुछ मुंबई के होंगे
कलाकार ..
अरबाज खान
रवि किशन
लाडो मद्धेशिया
सरोज कुमार
नीलू सिंह
कुनाल सिंह
शालू सिंह
संजय पांडे
मनोज टाइगर
अयाज़ खान
इसके बाद मेरी अगली हिंदी फीचर फिल्म “पोशीदा द अनरिवील्ड” है
जिसमे मैं डायरेक्टर और निर्माता हूं इस फिल्म में बॉलीवुड के काफी नामचीन चेहरे नज़र आएंगे और कानपुर उत्तर प्रदेश से काफी कलाकारों को मौका मिलेगा
कानपुर से लाइन प्रोड्यूसर सुमित मिश्रा एवं शान खान वारसी और उनकी पूरी टीम कार्य संभालेगी
पंकज यादव
पंकज शुक्ला
विपिन पांडे
दुर्गेश तिवारी
मोहम्मद अफसर
रोहित सैनी सहित टीम के सदस्य मौजूद रहे|