Share this
वैशाली जिला के पातेपुर अंतर्गत गनौर चौक पर पार्वती हॉस्पिटल का शुभारंभ , पातेपुर विधायक लोकेंद्र कुमार रोशन, प्रमुख रेनू देवी प्रमुख पुत्र पंकज कुमार गौतम कुमार उर्फ राजू सहित सैकड़ों गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस अस्पताल के संचालक शिवनाथ कुमार यादव तथा प्रेम सागर यादव के साथ मुख्य सहयोगी एस्तेयाम फरीदी ने बताया कि पातेपुर में कोई भी ऐसी हॉस्पिटल मौजूद नहीं है जो आईसीयू के साथ अच्छी सुविधाएं दे सके इसलिए हमें पातेपुर में इस तरह के हॉस्पिटल खोलने की जरूरत पड़ी। हमने इस हॉस्पिटल में किन किन बीमारियों के इलाज की जाएगी और कौन-कौन सी सुविधाएं होंगी इसके लिए यहां के डॉक्टर से बात की और साथ ही एक वृद्ध महिला का भी बयान लिया जो पूरी तरह आर्थिक रूप से लाचार है और इसीलिए इस हॉस्पिटल में उन्हें आजीवन मुफ्त इलाज करने की घोषणा की है|