Share this
बाढ़ :- संवाददाता गोविंद कुमार की रिपोर्ट
बाढ़ शहर के बिचली गली में नकाबपोश अपराधी ने एक व्यक्ति जिनका नाम मोहन कुमार है वह बासोबागी के रहने वाले हैं, वह अपने बच्चे को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे, उसी क्रम में एक बाइक से नकाबपोश अपराधी आता हैं और उनके ऊपर दनादन गोलियो की वर्षात कर देता हैं।
जिससे मोहन कुमार पूरी तरह जख्मी हो जाते हैं और वहीं पर गिर जाते हैं। यह देख पूरा शहर काँपने लगता हैं।
वही किसी तरह घरवालों को सूचना मिलती है लोग आनन फानन में घटना स्थल पर पहुच स्वास्थ्य केंद्र ले जाते है वही सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन वहां पहुंचती है ।
और जांच में लग जाती है मौके पर कोई गोली का खोखा भी पुलिस के हाथ लगता हैं,वही पीएचसी में उपचार कर हालातो को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच भेज दिया गया है।