Share this
पटना सिटी
स्थानीय त्रिपोलिया स्थित पाल एलेवन मैरिज हॉल में षनेशवरी विद्या कला प्रांगण के द्वारा आयोजित सावन महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ पिछले दिनों हुए क्विज प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगी को पुरस्कृत भी किया।
इस महोत्सव का उद्घाटन प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ पद्मश्री डॉक्टर शांति राय ने दीप प्रज्वलित कर किया।साथ ही मुख्य अतिथि पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू थी।
विशिष्टअतिथि में कला सांस्कृतिक पुरुष व वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी”सन्त”, प्रभु तारा स्कूल के निर्देशक मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार उपस्थित होकर अपने उदगार व्यक्त किए।
समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन षनेशवरी विद्या कला प्रांगण की निर्देशिका वंदना रुचिता ने किया।
कार्यक्रम के शुरुआत स्वागत गान शुरू किया गया। तत्पश्चात
गीत संगीत एवं नृत्य कई कार्यक्रम पेश किए गए, जिसमें जूली, आस्था,भूमि,संस्कृति, खुशबू ,लावण्या, विकास,अनुष्का, अनमोल, अंबिका, मयंक, नैंनसी,तेजस, सार्थक, साहिल, विक्रांत, धानी, अन्यना,आरोही,सारिका,शिवांगी, शांभवी, रवि मिश्रा, रॉकी,पूजा, यशस्वी एवं अन्य बच्चों ने अपने रंगारंग कार्यक्रम से लोगों का दिल जीत लिया।
पिछले दिनों संपन्न हुए चित्रकला प्रतियोगिता की परिणाम घोषित किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार शिवांगी, शांमभवी, अंश द्वितीय पुरस्कार आदर्श, आरिका, सक्षम,कार्तिक, परिधि एवं तृतीय पुरस्कार नैंसी,हर्षराज,लावण्या प्रगति,सानवी को अतिथियों के हाथों मिला।