Share this
निगरानी की लगातार कार्रवाई के बाद भी बिहार में अधिकारियों और पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला कम होता नजर नहीं आ रहा है। एक बार फिर एक थानाध्यक्ष को रिश्वत लेते हुए निगरानी ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस बार मामला औरंगाबाद जिले से जुड़ा है। जहां पटना से पहुंची निगरानी टीम ने गुरुवार को औरंगाबाद जिले के उपहारा थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष को उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव निवासी सनोज कुमार से 20 हजार रुपये रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है।
किस मामले में ली रिश्वत?
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र में एक लड़की के अपहरण मामला सामने आया था, जिसमें दर्ज प्राथमिकी से तीन आरोपितों का नाम हटाने के लिए पैसे की डिमांड की थी, इसी पैसे को लेने के लिए थानाध्यक्ष ने सनोज को बुलाया था। लेकिन सनोज ने इसकी जानकारी निगरानी को दे दी।
जिला पुलिस को नहीं लगी खबर
दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि निगरानी टीम ने उपहारा थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। निगरानी टीम ने इसकी जानकारी औरंगाबाद पुलिस को नहीं दी है। निगरानी टीम थानाध्यक्ष को अरवल ले जाकर पूछताछ कर रही है।