Share this
पटना, वृहस्पतिवार, दिनांक 24.08.2023ः जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में वायु प्रदूषण के रोक-थाम एवं नियंत्रण हेतु गठित जिला-स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
डीएम डॉ. सिंह द्वारा विभिन्न विभागों यथा परिवहन, यातायात, नगर निकायों, पथ निर्माण, खनन, कृषि, प्रदूषण नियंत्रण आदि के कार्यों की समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन के प्रति सभी भागीदारों (स्टेकहोल्डर्स) को सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहना पड़ेगा। अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सबको सक्रिय रहना होगा। कार्य योजना के अनुसार वैधानिक प्रावधानों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए ताकि वायु की गुणवता में निरंतर सुधार हो।
डीएम डॉ. सिंह ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु वैज्ञानिक तरीके से मिशन मोड में काम करने का निदेश दिया। सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी शैक्षणिक संस्थानों सहित गाँव-गाँव में जागरूकता अभियान एवं संवेदीकरण कार्यशाला आयोजित कर लोगों को प्रोत्साहित करेंगे।
डीएम ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत पिछले 54 दिन में लगभग 4,20,740 पौधा लगाया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष सभी प्रखंडों में वृक्षारोपण अभियान तेजी से चल रहा है। इसके लिए पूरे जिला में बड़े पैमाने पर सघन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
डीएम डॉ. सिंह द्वारा वन विभाग को शहर के विभिन्न रोड डिवायडर के बीच में पौधारोपण करने का निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने जिला परिवहन पदाधिकारी को सघन जाँच अभियान चलाकर वाहनों के प्रदूषण अंडरकंट्रोल प्रमाण-पत्र की जाँच करने एवं कार्रवाई करने का निदेश दिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया गया ताकि बच्चों के माध्यम से समाज में पर्यावरण सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता प्रसारित की जा सके।
डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि संबंधित विभाग प्राप्त आवंटन के विरूद्ध किए गए व्यय का उपयोगिता प्रमाण पत्र, त्रैमासिक प्रगति प्रतिवेदन इत्यादि ससमय नगर निगम को उपलब्ध करा दें।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण हेतु अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन उपायों को लागू करना जनहित में आवश्यक है। हम सभी को पर्यावरण सुरक्षा हेतु संवेदनशीलता प्रदर्शित करनी पड़ेगी।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना श्री तनय सुल्तानिया, ज़िला वन पदाधिकारी श्री अम्बरीश कुमार मल्ल, ज़िला वन पदाधिकारी पार्क डिवीज़न श्री शशिकांत, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री पूरन कुमार झा, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के प्रतिनिधि, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, नगर कार्यपालक पदाधिकारीगण एवं अन्य भी उपस्थित थे।