Share this
IOB Nagar दानापुर में कल संध्या से मध्य रात्रि तक सावन महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर सावन के गीतों पर महिलाओं और लड़कियों ने खूब ठुमके लगाए।
आईओबी नगर फीमेल क्लब की सेक्रेटरी श्रीमती रीता देवी की अध्यक्षता में हुए इस समारोह के मंच का सफल संचालन मेघा सिंह ने किया।
इस भव्य कार्यक्रम में महिलाओं लड़कियों और बच्चों के नृत्य और संगीत के साथ-साथ रैंप वॉक का भी आयोजन किया गया।
जहां कार्यक्रम का संचालन गीतांजलि सिंह,अंजू सिंह, सुनीता सिंह, मंजू सिंह ,वीणा सिंह एवं ज्योति श्रीवास्तव ने किया वहीं अनीशा, मेघा , श्रेया, प्रियांजलि,शशि एवं अंबिका ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
आईओबी नगर दानापुर में पहली बार आयोजित इस सावन महोत्सव में भारी संख्या में महिलाओं, लड़कियों एवं बच्चों का जमावड़ा हुआ। नृत्य संगीत के साथ-साथ सभी ने स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया| एक तरफ जहां हर बच्चे के लिए रिटर्न गिफ्ट की व्यवस्था से बच्चे काफी खुश दिखे वही कार्यक्रम में शामिल हर परिवार के लिए भी रिटर्न गिफ्ट की व्यवस्था की गई थी।
श्रीमती रीता देवी ने बताया कि आने वाले समय में आईओबी नगर फीमेल क्लब के द्वारा यहां और भी भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा