Share this
फतुहा सम्वाददाता चंदन कुमार
फतुहा नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर गुलमहियाचक स्थित संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के बच्चे को ले जा रही ओटो को अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने ओटो में धक्का मार दिया जिससे आठ बच्चे घायल हो गए मौके पर पहुंचे नदी थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह की टीम एवं स्थानीय लोगों ने बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है
जिसमें चार बच्चे ज्यादा जख्मी हुए हैं बता दें कि घायल बच्चों में पल्लवी कुमारी,सरनिसथा कुमारी,अनुराग कुमारी,प्रिंस कुमार,सरोजनी कुमारी, सपना कुमारी,रिशव एवं आलोक घायल हुए हैं डी एस पी शियाराम यादव ने बताया कि नदी थाना पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है