Share this
खुशरूपुर प्रखंड के हरदासबीघा पंचायत में कई महीनों से टेसफ़रोर्मर खराब रहने के वजह से लोगो की किलते सामने दिख रही थी लोग स्थानी प्रतिनिधियों को कह कर थक गए थे लेकिन टेसफ़रोर्मर नही चेंग हुए ।
वही बख्तियारपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी संतोष यादव को स्थानीय युवाओं रूदल कुमार के द्वारा इसकी सूचना दिया गया सूचना मिलते हैं संतोष यादव ने इसकी जानकारी लिया और बिजली अधिकारीयो को सूचित करते हुए जल्द से जल्द दूसरा टेसफ़रोर्मर देने का आदेश दिया।
वही चौवीस घंटो के अंदर वहा टेसफ़रोर्मर बदलाब कर जनता को भव्य रोशनी प्रदान कर हरदासबीघा के जनता एवं देश के भविष्य युवाओ को आगे बढ़ने में उनकी सहायता किया लोगो ने जय जय कार कर उन्हें विधानसभा भेजने की बात कही।