Share this
Shankhnaad times: बिहार में मुर्गी पालन के लिए सरकार के द्वारा 40 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत राज्य में मुर्गी पालन को बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा ये अनुदान दिया जायेगा।
खबर के अनुसार इस योजना का लाभ लेने के लिए जिन लोगों ने आवेदन किया हैं, उन लोगों की स्कैनिंग की जा रही हैं। जल्द ही अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि लोग अपने इलाके में मुर्गी पालन के बिजनेस को शुरू कर सकें।
बता दें की समेकित मुर्गी विकास योजना के तहत 10000 से 5000 लेयर मुर्गी फार्म के लिए आवेदन करने वाले लोगों को सरकार के द्वारा 30 से 40 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। सामान्य जाति के लिए 30% एवं अनुसूचित ‘जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 40% अनुदान राशि होगी।
वहीं इस योजना अन्तर्गत चयनित लामुकों को लेयर मुर्गी फार्म का संचालन न्यूनतम सात वर्षो तक करना अनिवार्य होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://poultry2023.dreamline.in/ पर विजिट कर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।