Share this
Shankhnaad times : बिहार में खेती करने वाले किसान गेहूं और सरसों बीज के लिए ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कृषि विभाग ने राज्य के किसानों को उच्च किस्म के बीज उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
खबर के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह से रबी फसल की बुआई भी शुरू हो जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा कम कीमत पर फसलों की बीज उपलब्ध कराई जाएगी। खास कर गेंहू की बीज पर 90 फीसदी का अनुदान दिया जायेगा।
बता दें की राज्य के किसान सरसों, गेहूं व चना के अलावे अन्य तिलहनी व दलहनी फसलों की बीज के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रबी फसल 2023-24 के अनुदानित दर पर किसानों को बीज उपलब्ध करने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चूका हैं।
आवेदन की तिथि : बिहार के किसान दलहन और तेलहन फसल के लिए 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जबकि गेहूं और मक्का के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 तक निर्धारित किया गया हैं।
ऐसे करें आवेदन : बिहार के किसान कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या फिर बीज निगम के पोर्टल पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।