Share this
फतुहां संवाददाता चंदन कुमार
फतुहा के फजजली चक निवासी रामबालक प्रसाद के पुत्र कुनाल कुमार यादव पंजाब नेशनल बैंक से दो लाख रुपए एक बैग में भर कर निकले उन्होंने बताया कि बैंक से निकल कर बजार समिति के नजदीक पहुंचे तभी झपट्टा मारकर कर अपराधी बैक छीन लिए और कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन वो फरार हो गए जिसकी सूचना फतुहा को देते हुए प्राथमिक दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है वहीं इसकी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष जय शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है