Share this
बिहार – जनहित चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय में दोपहर 2:00 बजे जन मोर्चा के मुख्य संयोजक योगेश शुक्ला योगी के जन्म दिवस के अवसर पर एक छोटी सी पार्टी रखी गई साथ ही “जन मोर्चा” के तरफ से एक बैठक की गई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।
साथ ही बैठक में जन मोर्चा को कैसा नया मोड़ दिया जाए इसके लिए, कमेटी की गठन हुई।
जिसमें दो मुख्य संयोजक बनाए एक श्याम श्यामल एवं दूसरा योगेश कुमार शुक्ला योगी साथ ही जन मोर्चा को मजबूत करने के लिए, नियम और शर्त भी साझा किया।
और अनुशासन का पालन करने के लिए कुछ मुख्य बिंदुओं को रखी गई ।
जैसे- धर्म विशेष और जाति विशेष पर कोई अभद्र टिप्पणी नहीं करेंगे ।
नारी सुरक्षा और सम्मान का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा।
कोर कमेटी का निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा।
संगठन के संबंध नीति या अन्य किसी भी प्रकार के विषय पर चर्चा अथवा बातचीत के लिए सिर्फ संयोजक से संपर्क की जाएगी।
इस बैठक में समाजवादी लोग परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु शेखर, संघ पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी राजकुमार मिश्र, लोक शक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्याम श्यामल तथा जनसंघ पार्टी के संगठन महामंत्री कृष्णेन्दु विश्वास जनमोर्चा के मुख्य संयोजक योगेश शुक्ला योगी एवं भारतीय जन क्रांति दल डेमोक्रेटिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर राकेश दत्त मिश्र, साथ ही लोक शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश रंजन उपस्थित रहे।
जन्म दिवस केअवसर पर जनहित परिवार के सदस्य प्रीति रानी, सोनी हाशमी, कौशल किशोर,मुरली कुमार, सोनू कुमार ने योगेश शुक्ला योगी को बधाई दिया।