Share this
फतुहां संवाददाता की रिपोर्ट
फतुहा थाना के सोनारु स्थित यदुवंश नगर मोहल्ले में गुरुवार की मध्य रात्रि चार अपराधियों द्वारा घर में घुस कर लूटपाट करने का मामला घटित हुई। जिसको लेकर व्यवसायी सह गृहस्वामी रामबृक्ष कुमार ने फतुहा थाने में चार लोगो पर मामला दर्ज कराया है।गृहस्वामी रामबृक्ष कुमार ने बताया कि मध्य रात्रि में परिवार के सारे सदस्य सो रहे थे तभी छत के रास्ते चार की संख्या में हथियारबंद अपराधी घुस आए और परिजनों को बंधक बना कर लूटपाट शुरू कर दी। अपराधियों ने घर में रखे एक लाख नकद के अलावा सोने-चांदी के जेवरात के अलावा कई कीमती सामान अपने साथ ले गए। वही लूटे गए सामान में तीन सोने की चेन,एक मंगलसूत्र, एक जोड़े कान की वाली, एक घड़ी, तीन मोबाइल, चार्जर और एक लाख रुपए नगद है। जब आस पास के लोग जाग गए तो एक राउंड फायरिंग भी की। लूट के उपरांत सभी अपराधी हाथों में पिस्तौल लहराते हुए धमकी देते हुए फरार हो गया।लुटेरों के जाने के बाद शोर मचाने पर आसपास के लोग जुट गए तब तक अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। इधर घटना की सूचना पर फतुहा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों पर नामजद किया गया है जिसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है संलिप्त अपराधि शीघ्र ही गिरफ्तारी होंगे पुलिस अपराधियों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई में जुटी है