Share this
अररिया 08फरवरी(हि.स.)।
अररिया के बथनाहा स्थित न्यू रेज हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत पर परिजनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया।
मृतका बथनाहा वार्ड संख्या 25 के रहने वाले शंभू दास की पत्नी सुनीता देवी है।मृतका को एक लड़का और एक लड़की है।
बीते रात महिला का लिकोरिया का ऑपरेशन हुआ था,जिसके बाद स्थिति बिगड़ती चली गई और महिला की मौत हो गई।
मृतका के मौत के बाद परिजनों के सुबह में अस्पताल पहुंचने के बाद अस्पताल के गेट को बंद कर दिया गया।जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा मचाया।परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने मरीज को बिना किसी चिकित्सक के ही मरीज को भर्ती कर लिया और गलत ऑपरेशन कर मरीज की जान ले ली।
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा इलाज में लापरवाही बरती गई।मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई और अस्पताल के संचालक के द्वारा बार बार डॉक्टर का नाम बदलकर मरीजों के शोषण का आरोप लगाया।आक्रोशित लोगों ने अस्पताल संचालक के द्वारा ग्रामीणों को नामी चिकित्सकों के नाम पर आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया।परिजनों के हंगामे के बीच मौके पर पहुंचे एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष रहमत अली के अस्पताल प्रबंधन के पक्ष में बोलने और गेट बंद कर देने से मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित नजर आए।
स्थानीय लोगों के द्वारा हो हंगामे के बीच बथनाहा ओपी थाना पुलिस को जानकारी दी गई।जिसके बाद मौके पर बथनाहा ओपी थाना पुलिस पहुंचकर मामले को शांत करने और परिजनों को समझाने बुझाने में जुटे रहे।