इंटर परीक्षा में बिहार के अलग अलग जिलों में 45 परीक्षार्थी किये गए निष्कासित, सबसे अधिक नालंदा और जहानाबाद में धराये

Share this

इं टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन आज दोनों पालियों को मिलाकर कदाचार के आरोप में कुल 45 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया। जिसमें सबसे अधिक 7-7 परीक्षार्थी नालंदा और जहानाबाद जिले में निष्कासित किये गए हैं।

वहीँ पूर्वी चम्पारण में 1, नवादा 5, मधुबनी 2, समस्तीपुर 1, मधेपुरा 2, औरंगाबाद 1, भोजपुर 3, सारण 4, रोहतास 2, गोपालगंज 5, सहरसा 1 और अरवल में 4 परीक्षार्थियों को निष्कासित किये गए हैं।

शेष अन्य जिलों में निष्कासन की संख्या शून्य रही। वहीँ नालंदा जिले में 03, रोहतास, जहानाबाद, गया एवं अरवल जिलों में प्रत्येक में 01-01 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। इस तरह आज राज्य में 05 जिलों को मिलाकर कुल 07 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए।

बताते चलें की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन आज प्रथम पाली में Physics एवं द्वितीय पाली में Geography तथा Business Studies विषयों की परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रथम पाली में Physics विषय की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक संपन्न हुई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 6,22,605 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।

वहीँ द्वितीय पाली में Geography विषय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें सम्मिलित होने के लिए 4,37,003 परीक्षार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। द्वितीय पाली में ही Business Studies विषय की परीक्षा आयोजित की गई। द्वितीय पाली में परीक्षा का आयोजन 02:00 बजे अपराहन से 05:15 बजे अपराहन तक किया गया।

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

स्कुल के बच्चों ने किया श्री कृष्ण के बाल लीला का भव्य कार्यक्रम,,

पटनास्थानीय नयाचक खेमनीचक स्थित आदर्श गर्ल्स स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव की शुरूआत निदेशक कुमारी मीना द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। इस आयोजन ने…

बिहार  के  पंचायतो  मे  ” लेखपाल सह आई.टी सहायक ”  के पद पर  सरकारी नौकरी 

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024:  क्या आप भी  बी.कॉम, एम.कॉम, सी.ए या 12वीं पास  और  बिहार  के  पंचायतो  मे  ” लेखपाल सह आई.टी सहायक ”  के पद पर  सरकारी नौकरी  पाना चाहते है तो हमारा यह आर्टिकल केवल और…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *