Share this
फतुहा संवाददाता की रिपोर्ट
फतुहा थाना क्षेत्र के महरानीचौक के एक मैरेज हॉल से अपाची मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी जिसको लेकर जितेन्द्र कुमार ग्रामीण जमुनापुर गोरैया स्थान के रहने वाले हैं के द्वारा आवेदन दिया गया था जिसको लेकर छापेमारी के दौरान गोविंदपुर कुरथा बगीचा के समीप से गाड़ी को बरामद किया गाड़ी संख्या BR 01DR9514 है थानाध्यक्ष रूपक कुमार अम्बुज ने बताया कि गाड़ी की चोरी महारानी चौक से चोरी की गई थी जिसको बरामद किया गया है गाड़ी एवं मोबाइल चोरी को लेकर विशेष अभियान चालाया जा रहा है बहुत जल्द आपरेशन मुस्कान के तहत मोबाइल बरामद कर आवेदन को दिया जाएगा, मोटरसाइकिल चोरी एवं क्राइम कंट्रोल एंड विधि व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है