Share this
B ihar Floor Test Update: फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार का सियासी पारा हाई है। इस बीच हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी का एक पोस्ट सुर्खियों में है। जिसमें उन्होंने ऑफर पेश किया है!
जीतन राम मांझी इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन इसलिए हैं क्योंकि इनके बिना काम चलने वाला नहीं है।
चूंकि एनडीए का हिस्सा हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थक हैं इसलिए नीतीश के साथ खड़े होंगे इससे इनकार नहीं किया जा सकता लेकिन वर्तमान सरकार को लेकर टीका टिप्पणी कर वो सियासत में अपनी अहमियत बनाए हुए हैं।
एक्स पर डिस्काउंट किसको?
मांझी ने राजद पर खेला की बात करने पर तंज कसा। खिलौने की दुकान दिखाकर डिस्काउंट ऑफर किया है। लिखा है-
जो खेला होना था हो गया अब कुछ नहीं होने वाला।
मोदी जी के नेतृत्व में NDA मजबूत था है और रहेगा।
वईसे फिर भी किसी को “खेला” खेलने का मन है तो विकास जी के दुकान पर जाकर खिलौना ले ले।
वहां 30% का डिस्काउंट चल रहा है,सस्ता,मज़बूत एवं टिकाऊ खिलौना बेचतें हैं विकास बाबू।
कभी हां कभी न
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जीतन राम मांझी को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी नॉक किया है। सूत्रों के मुताबिक लालू के दूत ने सीएम पद का ऑफर दिया है। ऐसा 10 फरवरी को हुआ। विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले विपक्षी महागठबंधन के कुछ नेताओं और मार्क्सवादी लेनिनवादी कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक महबूब आलम भी मांझी से मिले। चर्चा बंद दरवाज़ों के पीछे हुई। यानि निगाहें हम के 4 विधायकों पर टिकी हैं।
उनके कुछ ऐसे कमेंट्स भी सामने आए जिसमें उन्होंने एक नहीं 2 मंत्री पद मांगे फिर बेटे संतोष को दिए पोर्टफोलियो पर भी ऐतराज किया। उनका कहना था कि नए मंत्रिमंडल में पुराना विभाग मिलना ठीक नहीं। इसके बाद 11 फरवरी को उनसे भाजपा कद्दावर नित्यानंद राय ने भी काफी देर तक बात की।
फ्लोर टेस्ट 12 फरवरी को
बिहार में NDA की सरकार रहेगी या नहीं इसका फैसला विधानसभा में हो जाएगा। सरकार बनने के डे 15 CM नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। गर्वनर का अभिभाषण फिर स्पीकर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।