501 कन्याओं द्वारा निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा

Share this

वैशाली जिला के पातेपुर प्रखण्ड क्षेत्र अजीजपुर चांदे पंचायत के मूसापुर में विश्व वैदिक भारत संघ के तत्वाधान में श्री महाकाल सेवा समिति के सौजन्य से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

पंडित चंद्रशेखर ठाकुर के वैदिक मंगलाचरण के साथ मुख्य यजमान पंकज कुमार सिंह मोरवा प्रखण्ड के रजवाड़ा गांव के नून नदी से जल भरकर अनुष्ठान का संकल्प लिया ।लगभग चार किलोमीटर दूरी तय कर घोड़ा, बैण्ड बाजा के साथ 501, कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा लेकर यज्ञ मंडप मूसापुर चौक पर पहुंची ।

श्री महाकाल सेवा समिति द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 सतचंडी महायज्ञ 10मार्च से प्रारंभ होकर 19मार्च तक आयोजित की जाएगी। कथा वाचक जगत गुरु मानस किंकर जी महाराज अयोध्या द्वारा सोमवार से शाम पांच बजे नौ दिवसीय राम कथा का आयोजन किया जाएगा।

15मार्च को सामूहिक कन्या विवाह, उपनयन संस्कार का आयोजन भी किया जाएगा। इस अवसर पर आचार्य चंद्रशेखर ठाकुर उर्फ यज्ञाधीन जी महाराज (विश्व वैदिक धर्म संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष),आचार्य अजय मिश्रा (विश्व वैदिक धर्म संघ राष्ट्रीय महासचिव),पंडित हरे राम झा, पंडित दीपक झा, पंडित रविशंकर चौबे, पंडित अभिराम झा, आचार्य विट्टु मिश्रा आचार्य, गणेश झा वैदिक, पशुपति बाबा, पंकज झा, राजीव झा,मधुर पंडा, अभिशेक रंजन उर्फ मोनू कुमार, संतोष ठाकुर, मनीष कुमार, धीरज, सतेंद्र, बबलू कुमार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थें।

Related Posts

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *