Share this
भाकपा माले आज उजियार पुर प्रखंड के अन्गार घाट में दिल्ली के इन्द्रलोक में 08 फरवरी को जुम्मे की नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों को अपमान और हिंसा की घटना के खिलाफ प्रतिरोध मार्च समीम मन्सूरी के नेतृत्व में निकाला गया ।
प्रतिरोध मार्च को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि देश की राजधानी में नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों को दिल्ली पुलिस ने सरेआम अपमानित किया, नमाज में झुके लोगों को लात मारी और धक्के दिये गये और पिटाई की गई।
उन्होंने कहा कि देश में भाजपा लगातार मुस्लिमों के खिलाफ घॄणा और हिंसा फैला रही है और सुरक्षाबलों के साम्प्रदायिकरण का अभियान चला रही है इसी का नतीजा है दिल्ली की घटना।
प्रतिरोध मार्च को समीम मन्सूरी, तननजय प्रकाश के आलावे हरिकान्त गिरि, कारी सहनी,मो सलाम, कपिलदेव महतो, मो जासिम, मो नदीम, महेन्द्र पासवान, हरिश्चन्द्र सदा, जागेश्वर राय, सहित अन्य लोग मौजूद थे।