27 वी वर्ष बिहार सम्मान और बिहार बाल कलाश्री अवार्ड एवं सांस्कृतिक समारोह संपन्न

Share this


पटना
बिहार शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास परिषद एवं बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद क्या तत्ववधान में 27 वी बिहार सम्मान एव बिहार बाल कलाश्री अवार्ड संपन्न किया गया जिसका उद्घाटन पदम् भूषण डॉक्टर सीपी ठाकुर ने किया।

मुख्य अतिथि नव जात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव कुमार सुमन थे।

विशिष्ट अतिथि आलोक चोपड़ा, रंजीत कुमार सिंह एवं रवि रंजन थे। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार और कला संस्कृत पुरुष विश्वमोहन चौधरी संत ने किया।


अतिथि के हाथों डॉक्टर अनिल कुमार चिकित्सक , शिक्षा में डॉक्टर रंजीत कुमार उर्फ आर एस मेहता, नवजात शिशु चिकित्सा में डॉक्टर संजीव कुमार सुमन, मेकअप मेंशकुंतला कुमारी, समाज सेवा में पूजा कुमारी,लोक गायक विधा में रीता कुमारी, विधि एवं न्याय विधा में रंजीत कुमार सिंह,वादन विधा में रंजीत रंजन एव वास्तु शास्त्र पल्मीस्ट्री विधा में डॉक्टर बाबा हरदेव कश्यप को बिहार सम्मान सम्मान स्वरूप ट्रॉफी अंगवस्त्रम एवं सम्मान पत्र दिया गया।


बिहार बाल कलाश्री अवार्ड छोटे बच्चों को जिसमें मीठीआर्य ,अंजली कुमारी, स्नेहा कुमारी, प्राची मिश्रा, सौम्या कुमारी,पीहू कुमारी,रवि रंजन गौतम एव सुप्रिया सिंह को दिया गया।


संगीत कार्यक्रम में मगही गायक अरुण कुमार गौतम, लोक गायक अलीजा बानो, रीता कुमारी,चंद्रकला सिन्हा थी। नृत्य निर्देशन राधा कुमारी के अनुसार रागिनी कुमारी,संजना कुमारी, राखी कुमारी, सुजाता कुमारी, रेयांश कुमार, अनायरा,आर्यन कुमार नृत्य किया।


धन्यवाद ज्ञापन संगीत निर्देशक विनोद पंडित ने लोकगायन गाकर के किया।

आप कोई समाचार या विज्ञापन देना चाहें तो निम्न नंबर पर संपर्क कर सकते हैं । सम्पर्क सूत्र – 7677199990/9470065061

Shankhnaad Times

शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

Related Posts

जानिए ‌आपके राशि में क्या हैं विशेष ? किस राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन होगा‌ ?

चन्द्रराशिः मेष अगले दिन का राशिफल राशिफल (25 दिसम्बर, 2024)आज आपको आराम करने और क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताने की ज़रूरत है। कोई पुराना…

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *