Share this
पटना सिटी
बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद,पटना 20 द्वारा पाटलिपुत्र सम्मान सह संगीत समारोह का आयोजन मथनीतल स्थित कलाकार जगन्नाथ पंडित सभागार में किया गया, जिसका उद्घाटन मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ता डॉo आनंद मोहन झा ने दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद डॉक्टर मनोज कौमार्या थे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को नैतिक प्रशिक्षण देने की आवश्यकता है।
साथ ही कहा कि समाज और प्रदेश के विकास के लिए हमारी अहम भूमिका होनी चाहिए।अन्य में रंजीत रंजन,रवि रंजन, अरुण कुमार गौतम अतिथि प्रमुख ने विचार दिए।
कार्यक्रम का अध्यक्षता राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी “सन्त” ने किया।
स्वागत भाषण कलाकार/स्वागताध्यक्ष आलोक चोपड़ा ने दिया।
अतिथियों के हाथों ट्रॉफी,अंगवस्त्र और सम्मान पत्र राष्ट्रीय /अंतरराष्ट्रीय शिक्षाविद डॉक्टर मनोज कौमार्या , फिल्म/ निर्माता निर्देशक अरविंद रंजनपी दास , कवियत्रि व साहित्य सृजन में निधि राज,लोक गायन में देवराज मुन्ना उर्फ मुन्ना पंडित और साथ ही नृत्य निर्देशिका राधा सिन्हा को सम्मानित किया गया।
विनोद पंडित के संगीत निर्देशन में गायन एलिजा वानों,वंदना देवी, अरुण कुमार गौतम,सृष्टि कुमारी, अमृता कुमारी, रंजीत रंजन मीठीआर्य आदि ने अपने गायन से सरोवर किया,साथ ही नृत्य निर्देशन राधासिन्हा ने दिया।
प्रियंकाश्रीवास्तव,शिवानी, दीप्ति कुमारी ,निशु कुमारी और सृष्टि कुमारी ने लोक नृत्य करके मंत्र मुक्त कर दिया।
साथ “यह भगवा के रंग ” और अन्य तर्ज परआरती कुमारी, सुमन कुमारी, कोमल कुमारी, सिमरन कुमारी, समित्रा कुमारी, वैष्णवी कुमारी, संजीवनी कुमारी, मीठी कुमारी, खुशबू कुमारी लोकनृत्य किया।
समारोह के अंत में धन्यबाद ज्ञापन दिलीप कुमार तबला वादक ने किया।