Modi Cabinet : बिहार से ललन सिंह और जीतन राम मांझी ने ली शपथ..

Share this

Modi Cabinet एनडीए संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने हिंदी भाषा में शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही मोदी 3.0 में बिहार के 8 नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है। आइए जानते हैं कि प्रदेश के किस नेता को कौन सा मंत्रालय मिला है।

Modi Cabinet : मोदी 3.0 में बिहार के किस नेता को क्या मिला?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/पटना। Modi 3.0 Cabinet Oath Ceremony : नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) में बिहार से किसे जगह मिलेगी, यह तस्वीर अब साफ होने लगी है।

मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण पर ताजा अपडेट : मोदी 3.0 में बिहार से कुल आठ नेताओं को जगह मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक प्रदेश के चार नेताओं ने शपथ ग्रहण कर ली है।

इनमें जीतन राम मांझी, ललन सिंह, गिरिराज सिंच और चिराग पासवान शामिल हैं। बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद तय हो गया था कि देश में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी।

बिहार के इन नेताओं के नाम आए सामने

बता दें कि  (Cabinet Minister From Bihar) होने जा रहे कुल आठ नेताओं के नाम सामने आए थे। इनमें जदयू के मुंगेर से सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh), बेगूसराय से भाजपा के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh), गया से हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के सांसद जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), हाजीपुर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान (Chirag Paswan), उजियारपुर सीट से भाजपा के सांसद नित्यानंद राय (Nityanand Rai), मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा के सांसद राज भूषण चौधरी (Raj Bhushan Choudhary), जदयू कोटे से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर (Ramnath Thakur), राज्यसभा में भाजपा के सांसद सतीश दुबे (Satish Dubey) का नाम शामिल भी शामिल है।

बिहार के नेताओं को मिला ये पोर्टफोलियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्रालयों का बंटवारा भी काफी अहम है। ऐसे में बिहार के नेताओं में से किसे कौन सा मंत्रालय मिला, यह जानना भी जरूरी है।

नेतापार्टीमंत्री पदपदभार
ललन सिंहजदयूकेंद्रीय कैबिनेट
गिरिराज सिंहभाजपाकेंद्रीय कैबिनेट
जीतन राम मांझीहिन्दुस्तानी अवाम मोर्चाकेंद्रीय कैबिनेट
चिराग पासवानलोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)केंद्रीय कैबिनेट
नित्यानंद रायभाजपाराज्य मंत्री
रामनाथ ठाकुरजदयूराज्य मंत्री
राज भूषण चौधरीभाजपाराज्य मंत्री
सतीश चंद्र दुबेभाजपाराज्य मंत्री

यह भी पढ़ें – https://shankhnaadtimes.com/?p=8159

  • Shankhnaad Times

    शंखनाद टाइम्स में आपका स्वागत है। शंखनाद टाइम्स 2019 में शुरुआत की गई।सर्वप्रथम हिंदी मासिक पत्रिका के रूप में, और अब वेब पोर्टल, यूट्यूब चैनल के रूप में भी आपके समक्ष निष्पक्ष रुप से कोई भी समाचार प्रसारित करने में सक्षम है।शंखनाद टाइम्स के संस्थापक योगेश कुमार शुक्ला योगी जो निर्भीक होकर, और निष्पक्ष रूप से समाचार को प्रसारित करते हैं। किसी भी मीडिया को चौथा स्तंभ बताया जाता है,अगर प्रत्येक न्यूज़ प्रसारित करने वाली माध्यम निष्पक्ष रुप से समाचार प्रसारित करती है, तो निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार, अपराध खत्म किया जा सकता है, और हम इसी उद्देश्य के साथ शंखनाद टाइम्स को लेकर चले हैं। अगर आपके समाज में भी कोई अन्याय हो रहा हो, किसी तरह का अपराध हो रहा हो, तो नि:संकोच संपर्क करें। हम आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगे और न्याय दिलाने का काम करेंगे। शंखनाद टाइम्स राष्ट्र के प्रति समर्पित है। Contact Us 9470065061

    Related Posts

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक ……

    भू-सम्पदा (विनियमन एवं विकार) अधिनियम, 2016 के प्रावधान के अनुसार, भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बिहार अपनी स्थापना के बाद से बिहार में जागरूकता सृजन कार्य कर रहा है और अब…

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं…..

    जमुई के एसपी चंद्र प्रकाश हाल ही में सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति का मूल्यांकन करने के लिए मध्यरात्रि में सड़कों पर निकलते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने रविवार रात लगभग…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *