भाग रहे अपराधीयों ने लोगों पे चलाई गोली

Share this

पराधियों के पास से एक पिस्टल, एक कारतूस व एक खोखा बरामद :33 भरगामा. भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया पंचायत के हंसी मेहता टोला में शुक्रवार की संध्या छिनतई के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी.
घटना की सूचना पर भरगामा थाना के एसआइ अखिलेश कुमार व एएसआइ परवेज आलम सदल बल हंसी मेहता टोला पहुंच कर मामले का जायजा लिया. पुलिस ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में इलाज कराया. बताया गया कि पुलिस ने घटना स्थल से एक बिना नंबर प्लेट की टीवीएस बाइक, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस एक पिस्टल भी बरामद किया है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिये अररिया भेज दिया है. डॉ संतोष कुमार ने बताया कि जन्नतपुर विषहरिया के बिट्टू के बायें हाथ में गोली का निशान प्रतीत होता है. अररिया में जांच के बाद गोली लगने की पुष्टि हो जायेगी. जबकि हसनपुर के मो फिरदौस को चोट लगी है. घटना के संबंध में ग्रामीणों का कहना था कि सुपौल जिला में पदस्थापित शिक्षक स्कूल से पढ़ाकर अपना घर मिरचाईबाड़ी स्थित अपने घर जा रहे थे.
इसी क्रम में विषहरिया लचका पुल के पास शिक्षक से मोबाइल सेट,
सात हजार रुपये अपराधियों ने छीन लिये. शिक्षक द्वारा हो हल्ला करने पर लोग वहां जुटे व हंसी मेहता टोला के चौक पर फोन कर घटना की जानकारी लोगों को दी. बताया गया कि घटनास्थल पर दिये गये निशानदेही के आधार पर लोगों ने चौक पर बिना नंबर प्लेट के एक टीवीएस बाइक पर सवार दो युवकों को रोका. ग्रामीणों का कहना है कि रोकने के साथ हीं एक युवक गोली चला कर भागने लगा. लोगों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया व जमकर पिटाई कर दी. ग्रामीणों का कहना था कि फायरिंग करने के दौरान हीं एक गोली एक युवक के बायें हाथ में लग गई. वहीं इलाज के दौरान बिट्टू व फिरदौस ने बताया कि वे लोग बाइक से चकमका हो कर बाजार की ओर भाग रहे थे. इसी आरोप में लोगों ने उन दोनों की पिटाई कर दी. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसआई अखिलेश कुमार व परवेज आलम ने बताया कि घटनास्थल से एक बाइक, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस व एक पिस्टल बरामद किया गया है.

  • Related Posts

    पांच दिन से लापता युवक का शब तालाब से हुआ बरामद।

    बाढ़ अनुमंडल :- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट पटना। लापता युवक का शब पंडारक थाना क्षेत्र के गंगा नदी के शिवाला पर से बरामद होने से सनसनी का माहोल व्याप्त हो…

    करणी सेना की और से अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजित।

    बाढ़ अनुमंडल;- अभिरंजन कुमार की रिपोर्ट बाढ़। शनिवार को करणी सेना की और से आयोजित अभिनंदन समारोह में लोगों को एकजुट करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर करणी…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *