Share this
पुलिस को दी शिकायत में दिलनवाज पुत्र दिलशाद निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर ने बताया कि।
बुधवार को उसका भाई दिलदार अपने जीजा शौकीन निवासी गढ़मीरपुर के घर बाग की फसल बेचकर मिले ।
अपने हिस्से के 2.60 लाख रुपये लेने गया था।
आरोप है कि जीजा शौकीन सहित समीर, खुशनूमा और शहराज ने उसके भाई को पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी।
आरोप है कि खुद को बचाने के दौरान उसके सिर पर नुकीली वस्तु से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया, जिसके बाद रकम मांगने पर हत्या की धमकी दी गई।
उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल ले जाय गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।