Share this
स हरसा। बिहार के सहरसा जिले से बड़ी खबर आ रही है जहाँ आज तेज आंधी बारिश की चपेट में आने से मोटरसाइकिल के बगल में खड़ी शिक्षिका के ऊपर विशाल पेड़ गिर गया।
साथ ही साथ गिरने से बिजली का पोल भी टूटकर नीचे गिर गया।
जिससे शिक्षिका गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया।आनन फानन में पति अपनी शिक्षिका पत्नी को जख्मी हालत में सदर मेंकरवाया भर्ती जहां जख्मी शिक्षिका इलाजरत है।
वहीं पति जो पेशे से शिक्षक हैं वो बाल बाल बच गया।
घटना सदर थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा मोर स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास की बतायी जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी शिक्षिका का नाम अंशु कुमारी है जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरली बसंतपुर में पदस्थापित है।आज शिक्षिका स्कूल से अपने शिक्षक पति अमित कुमार के साथ सहरसा लौट कर हवाई अड्डा मोर के पास रुककर बाइक लगाकर सब्जी खरीद रहा था।
और शिक्षिका मोटरसाइकिल के पास खड़ी थी उसी दौरान अचानक तेज आंधी बारिश शुरू हो गयी और एक विशाल पेड़ मोटरसाइकिल पर गिर गया।
जिससे शिक्षिका पेड़ के नीचे दब गई और गंभीर अवस्था में जख्मी हो गया।
वहीं शिक्षक पति बाल बाल बच गया।